ज्योतिरादित्य बोले- कांग्रेस में काबिल लोगों के लिये कोई जगह नहीं है, हर राज्य में एक जैसा हाल है

New Delhi : राजस्थान में सियासी घमासान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मैंने ये पहले भी कहा है, आज भी कहूंगा कि कांग्रेस में जो वर्तमान परिस्थितियां हैं, उसमें काबिल लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। सभी राज्य में एक जैसा हाल देखने को मिल रहा है। सिंधिया मंगलवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती से मिलने उनके निवास पर गये थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में कहा – मध्यप्रदेश में जनता का मोह कांग्रेस से भंग हो गया है क्योंकि जब ये सत्ता में थे तो यहां व्यापार और भ्रष्टाचार की सरकार चला रहे थे।

उन्होंने कमलनाथ सरकार पर प्रहार करते हुए कहा- जब वे मध्यप्रदेश की सत्ता में थे। 15 महीने तब भ्रष्टाचार की सरकार चल रही थी। मैं 90 दिन तक चुप रहा क्योंकि पूरा विश्व और प्रदेश कोरोना की महामारी के प्रकोप में चल रहा था और कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह राजनीतिक रोटी सेंक रहे थे। एक भी जनसेवा का कार्य नहीं हुआ। 15 महीने जो इन्होंने किया वही कोरोना में भी किया और आज इनको जवाब देने के लिये मैं मैदान में आ गया हूं।
उमा भारती से मुलाकात पर सिंधिया ने कहा – वह उनसे मिलने और उनका आर्शीवाद लेने के लिये आये हैं। उनके साथ मेरा एक पारिवारिक संबंध सदैव रहा है। उनका आर्शीवाद मुझे प्राप्त हुआ है, मैं सौभाग्यशाली हूं। पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने कहा- जब मैं आठ साल की थी, तब से मुझे अम्मा जी विजयाराजे सिंधिया का स्नेह मिला है। मैंने ज्योतिरादित्य को तब से जाना है जब वह एक बालक थे।

उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आर्शीवाद देते हुए कहा- मेरा प्रबल आर्शीवाद उनके साथ है। वह सारे प्रदेश और देश में जगमगायेंगे। उनका नाम ही ज्योतिरादित्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *